शुक्रवार, 29 जुलाई 2016

बारिश का मौसम का आनंद ही कुछ और है। इस मौसम की खूबी है ज़्यादा या कम दोनों नापसंद हैं। हर कोई बारिश को अपने अंदाज़ से चाहता है। काम पर जाते वक्त नहीं क्योंकि कपड़े भीग जायेंगे। घर लौटने के बाद ताकि एक गरम प्याला चाय का आनंद लिया जाय। परंतु अक्सर ऐसा नहीं होता है जैसा कि हम चाहते हैं। कुछ अपने कैरियर की तरह। हम लोगों से सलाह लेतें हैं कैरियर के विषय में। कोशिश करते हैं। कुछ लोगों को सफलता भी मिलती है। लेकिन कुछ दिनों के बाद एक प्रश्न उभरता है -क्या मैंने सही निर्णय लिया है ? बस शुरू हो जाता है दिल और दिमाग का द्वन्द -दिल कुछ चाहता है ;दिमाग कुछ और ही बताता है।
पिछले महीने मुझे करीब १००० से ज्यादा युवा और उनके अभिभावकों के साथ कैरियर के विषय में चर्चा करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। मैंने कई बातें बताई जो कि उनको अच्छा लगा और उन्होंने मुझे प्रोत्साहित किया आप लोगों के साथ भी उन बातों का ज़िक्र करूँ इस माध्यम से।
जिसका कैरियर , जीवन उसका - कैरियर का चयन युवा को खुद करना चाहिए। सलाह चाहे किसी से भी ले। ज़िन्दगी उसको जीना है, सलाहकार को नहीं। अभिभावक अपना असम्पूर्ण सपने को अपने बच्चे के माध्यम से परिपूर्ण करने का प्रयास ना करे। ज़िंदगी में कभी भी यह ना बोल सके कि मैंने किया चूँकि आपने कहा था या नहीं किया क्योंकि आपने नहीं करने दिया। मैं सलाम करता हूँ उन माता -पिता को जिन्होंने अपनी बेटिओं को फाइटर पायलट बनने से नहीं रोका क्योंकि कोई महिला इसके पहले फाइटर पायलट नहीं बनी थी।
कैरियर उसे बनाओ जो कि आपकी दिलचस्पी हो -फिर आप कभी काम पर नहीं जाओगे क्योंकि वही आपका पैशन है। 'प्यार करता है जानवरों से , और शादी करने चला है मशीनों से। 'एक हिट फिल्म का यह डायलाग इस बात को सहज तरीके से पेश करता है।
क्या आपको पता है कि आपकी ख़ुशी किस कैरियर में है ?इस प्रश्न का सही जवाब आपके लिए बहुत महत्व्पूर्ण है। यह समय और ज़िन्दगी के सफर के दौरान बदल सकता है। ज़िन्दगी में अग्रसर होने के दौरान इसका समझ जरूरी है। इसी के जरिये आपका चयन सही रहेगा।
कौआ कभी भी हंस की चाल नहीं चल सकता है -आप केवल एक बेहतर आप बन सकते हो। कोई दूसरा नहीं। अगर किसी से आप को प्रेरणा मिलती है तो उनका अनुकरण करो , नक़ल नहीं। अपने प्रतिभा और काबिलियत पर गौर करो और उसी के बल पर अपने कैरियर का निर्धारण करो।
सफलता और प्रसिध्धता में फर्क है -प्रसिद्द होने के लिए आपको अच्छे काम ही करने पड़ेंगे , ऐसी कोई मजबूरी नहीं है। गलत काम करने के वजह से भी कई इंसान प्रसिद्द हुए हैं। आपके परिवार में , समाज में , मित्रों में आप कई लोगों को जानते होंगे जो कि सफल हैं , प्रसिद्द नहीं। कैरियर में सफल होना कहीं अधिक महत्वपूर्ण है। सफलता आपको एक दिन प्रसिद्द भी बना सकती है।
दिल की सुनो , दिमाग से सफर तय करो - अकसर हम अपनी दिल की बात को दबा देतें हैं -खास कर जब हमारा कैरियर का चयन unconventional होता है। दो कारन मैंने देखा है इसके लिए -लोगों का ना प्रोत्साहन करना और इसके कारण मन में असफल होने का डर -fear of failure- किसी भी इंसान का प्रगति के पथ पर सबसे कठिन बाधा। कोई भी अपनी ज़िन्दगी डरते हुए या मरने के डर से नहीं जी सकता है। डरिये मत अपने कैरियर के चयन में। ज़रा सोचिये उस शेफ के बारे में जो कि टीवी पर खाना खज़ाना के माध्यम से लोगों का दिल जीत लिया है। करीब तीस साल पहले जब उन्होंने इस कैरियर का चयन किया उस वक़्त और आज भी हमारे घरों में खाना घर की महिलाएं ही बनाती हैं।
हमारा competition हम खुद हैं -अपने दिमाग में हम निर्णय कर लेते हैं क्या संभव है और क्या असंभव। अकसर बिना कोशिश किए हुए। और यहीं हम हार जातें हैं , अपने आप से। हमारा एक कम्फर्ट जोन होता है। उसके बाहर निकलना जरूरी है ,खुद के औकात को परखने के लिए। वही फ़ैल करने का डर हमारे दिमाग का सबसे कठिन बाधा है।
निडरता के साथ ज़िन्दगी का आनंद लीजिए। आज का मज़ा लीजिए। कल किसीने नहीं देखा है। बारिश में भींगने में मज़ा आता है तो जी भर कर भीगें ,जुकाम होने की चिंता में बारिश को ना गवां दीजिये।
अगले महीने सफल वयक्तिओं के जीवन से मिली सात मन्त्रों का ज़िक्र करूँगा कैरियर के संधर्व में।  तब तक खुश रहिए और मानसून के रोमांस का आनंद लीजिए।